कोरोना काल में बेमिसाल भूमिका के लिए वेंकैया नायडू और WHO ने कहा थैंक यू डॉक्टर | World Doctors Day 2021

2021-07-01 138

भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vainkeya Naydu) ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (world doctors day 2021) के अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने डॉक्टरों को प्रोत्साहित किया और COVID महामारी के दौरान उनके बेजोड़ समर्पण को साझा किया। उन्होंने कहा, “मैं उस वैज्ञानिक और डॉक्टरों को सलाम करता हूं जिन्होंने COVID-19 के खिलाफ वैक्सीन विकसित की है। हमारे टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं। हमारी संस्कृति में, डॉक्टर जीवन के रक्षक भगवान के समान हैं। साथ इस मौके पर WHO ने कहा है कि... "हम इस महामारी के कारण कई स्वास्थ्य कर्मियों को खो दिया है.... डॉक्टर्स डे पर WHO इन बहादुर डॉक्टरों, उनके परिवारों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम करता है।

#WorldDoctorsDay #WHO #VainkeyaNaidu #CoronaWarrior